कोरबा में सील कबाड़ दुकान के पास आधी रात छापा, अवैध कारोबार करते तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा । जिले में अवैध कबाड़ कारोबार पर प्रशासन और पुलिस की सख्ती जारी है। जिला प्रशासन की ओर से पहले से सील की गई एक कबाड़ दुकान के पास चोरी-छिपे अवैध कारोबार किए जाने की सूचना पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से आधी रात छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मौके से कबाड़ से भरे तीन वाहन जब्त किए गए, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार जब्त किए गए वाहनों में लोहे के बड़े पाइप सहित अन्य भारी कबाड़ लदा हुआ था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और सील की गई दुकान के बावजूद चोरी-छिपे कबाड़ की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इस कबाड़ को दूसरे जिले में भेजने की तैयारी में थे।
कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अवैध कबाड़ कारोबार की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मौके से कबाड़ से भरे वाहन और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ा गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत रशियन हॉस्टल के पास लोहे के पुल को काटकर चोरी किए जाने की बड़ी वारदात सामने आई थी। उस घटना में कबाड़ चोरों ने पुल की लोहे की रेलिंग और प्लेटें गैस कटर की मदद से काटकर चोरी कर ली थीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था।
पुलिस ने उस मामले में कुल 15 आरोपियों को चिन्हित किया था, जिनमें से अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक टाटा एस वाहन, एक स्प्लेंडर बाइक, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 5 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग भी जब्त की गई थी।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।



