Uncategorized
		
	
	
आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर चांम्पा। मृतक धन्नु यादव उम्र 23 वर्ष निवासी नरियरा भाठापारा द्वारा दिनांक 11.09.2025 को फांसी लगाकर आत्म हत्या करने के मामले में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर जांच किया गया जिसमें आरोपी लक्ष्मण निर्मलकर एवं रवि निर्मलकर के द्वारा गणेश विसर्जन के दिन हुये विवाद झगडा लडाई की बात को लेकर पंजीबध्द प्रकरण में राजीनामा होने के लिये 50,000 रूपये की मांग करना नही देने पर झूठे केस में फंसा देना जेल भिजवा देने एंव नगर पालिका की नौकरी से निकलवाने की धमकी देने के कारण मृतक धन्नु यादव परेशान होकर फांसी लगाना एव फांसी के पूर्व विडियो बनाकर नगर पचायत ग्रुप में भेजना एवं उसके आडियो में दोनो से परेशान होकर फांसी लगाना पाये जाने से उक्त अपराध क्रमांक 292/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
				


