बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर में आज एक भीषण रेल हादसा हो गया, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं।
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है और कई ट्रेनों को रोका गया है।
रेलवे विभाग ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा करने की बात कही है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है



